वाराणसी: इन दिनों बिहार में रेलवे और एनटीपीसी की परीक्षा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. इस मामले में सोशल मीडिया पर खान सर के नाम से मशहूर शिक्षक का नाम भी सामने आ रहा है. ऐसे में बीते बुधवार की शाम छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के माध्यम से खान सर अभ्यर्थियों को अपने हक की लड़ाई लड़ने और आंदोलन के तौर-तरीके को समझा रहे हैं. इस मामले में पुलिस का भी कहना है कि पकड़े गए अभ्यर्थियों ने भी खान सर का नाम लिया था.
कैसे गोरखपुर का एक लड़का पूरे भारत में खान सर के नाम से फेमस हुआ
पटना वाले खान सर YouTube की दुनिया के सुप्रसिद्ध अध्यापकों में से एक है. 25 अप्रैल 2019 को उनका YouTube पर Khan GS Research Centre के नाम से एक चैनल शुरू हुआ. आज के समय में इस चैनल के 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. इतने कम समय में इस चैनल के वीडियोज को करीब 134 करोड़ बार देखा जा चुका है.
आपको बता दें कि Khan GS Research Centre के नाम से ही पटना में उनका कोचिंग संस्थान भी है. इसके साथ ही गूगल प्ले (Google Play Store) और एपल स्टोर (Apple Store) पर उनका ऐप्लिकेशन KHAN SIR OFFICIAL के नाम से है. इस लॉकडाउन में उन्होंने YouTube पर काफी प्रसिद्धी पाई. ठेठ बिहारी अंदाज में पढ़ाना ही छात्रों को उनका दिवाना बनाता है. मजे-मजे में करेंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज के टॉपिक्स को काफी बेहतर तरीके से समझा देते हैं.
उनके नाम को लेकर भी हुआ था काफी विवाद
उनके नाम को लेकर पिछले साल काफी विवाद हुआ था. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिरकार खान सर का असली नाम क्या है. कई लोगों ने दावा किया था कि उनका असली नाम अमित सिंह है. वहीं, कई लोगों ने यह भी कहा कि उनका नाम फैसल खान है. लेकिन विवाद बढ़ने के बाद खान सर ने बताया कि एक कोचिंग ने उन्हें पढ़ाने के लिए बुलाया था और कोचिंग की ओर से कहा गया था कि उन्हें ना ही अपना नाम बताना है और ना ही अपना नंबर देना है. इस बाद कुछ छात्रों ने उन्हें खान सर के नाम से बुलाना शुरू कर दिया. फिलहाल, वे पटना वाले खान सर के नाम से ही मशहूर हैं.
पिता और भाई की तरह ही सेना में जाना चाहते थे खान सर
जानकारी के मुताबिक, खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में साल 1993 में हुआ था. उन्होंने देवरिया जिले के भाटपाररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से पढ़ाई की. उनके पिता भारतीय सेना में बतौर अधिकारी रहे. वहीं, उनके बड़े भाई भी सेना में कमांडो हैं. एक वीडियो के माध्यम से खान सर ने बताया था कि वह सेना में भर्ती होना चाहते थे, लेकिन मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर पाए थे. इसके बाद खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से BSc. और MSc. की डिग्री हासिल की.
पहले भी विवादों में फंस चुके हैं खान सर
यह पहली बार नहीं है कि खान सर विवादों में फंसे हों. इससे पहले भी वे कई बार अपने विशेष टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में रहे थे. तब भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी.