सोनभद्र: उत्तर प्रदेश केेेे सोनभद्र जिले में सीआईएसफ जवानों की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसमे एक जवान की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 34 जवानों में 13 घायल हो गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल जवानों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा, जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए 3 जवानों को वाराणसी रेफर कर दिया गया. बाकी जवानों का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है.
बस ने खोया कंट्रोल
बता दें कि कुशीनगर से चुनाव ड्यूटी करके सोनभद्र के ओबरा विधानसभा में ड्यूटी करने आ रहे CISF जवानों की बस अनियंत्रित होकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में खाई से नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में एक जवान एचपीसीएल निवासी विशाखा पट्टनम की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाला कृष्णा (हैदराबाद), बृजेश राठौर और एस आई एस एल नायक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
सीआईएसएफ के जवान ने बताया कि कुशीनगर से चुनावी ड्यूटी करके सोनभद्र के ओबरा विधानसभा में चुनाव ड्यूटी करने के लिए आ रहे थे और एक ही ड्राइवर के द्वारा लंबी दूरी तक बस चलाए जाने के वजह से यह दुर्घटना हुई है.
वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि रात में कुल 13 घायल जवानों को लाया गया था, जिसमें 8 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया. बाकी सभी जवान खतरे से बाहर हैं.