सीतापुर (यूपी): सीतापुर में सोमवार की रात को एक बड़ा हादसा देखने को मिला. एक अनियंत्रित रोडवेज बस ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सीआइएसएफ (CISF) के 17 जवान घायल हो गए. वहीं, कुछ जवानों को हल्की चोट आई है. ये हादसा सीतापुर-लखीमपुर रोड पर हुआ.
आपको बता दें कि CISF के 39 जवान सीतापुर डिपो की बस से लखीमपुर चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे. जवानों को ले जा रही यह बस रात करीब 9 बजे हरगांव कस्बे को पार कर ओवरब्रिज के आगे सड़क किनारे 10 फीट गहरी खाई में पलट गई. इसके बाद राहगीरों व साथी जवानों ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां से 8 जवानों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
कमांडेंट आनंदमणि ने बताया कि हादसे में 17 जवान घायल हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.