रामपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार वापसी के साथ ही एक्शन मोड़ में आ गयी है. वहीं राज्य में अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है. लखनऊ और बाराबंकी के बाद बुधवार को रामपुर जिले में भी बाबा का बुलडोजर चला है. समाजवादी पार्टी की सरकार में कब्रिस्तान के नाम पर बनवाई गई बाउंड्री पर बुलडोजर चला है. वहीं, एसडीएम का कहना है कि कब्रिस्तान अलग है. यहां पर रोड की जमीन पर बाउंड्री वाल बना दी गई थी. उस समय पैमाइश सही से नहीं हुई होगी इसलिए ये वाल बना दी गई थी.
अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी
पूरा मामला रामपुर की बिलासपुर विधानसभा का है. यह राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख की विधानसभा है. यहां पर नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.एसडीएम निरंकार सिंह ने बताया कि नगर पालिका में एक शिकायत की गई थी कि मुख्य रोड के किनारे बाउंड्री बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसे आज तोड़ दिया गया.
सपा नेता ने कार्रवाई पर उठाए सवाल
बता दें कि बिलासपुर में सपा सरकार में बनवाई गई कब्रिस्तान की बाउंड्री तोड़ने के मामले पर सपा से बिलासपुर नगर पालिका चेयरमैन मोहम्मद हसन खान ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो कब्रिस्तान की बाउंड्री तोड़ी गई है. वो अतिक्रमण में आने का तो कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि ये कब्रिस्तान के आधीन है. यह खतौनी नंबर 349 में दर्ज है. इसका नक्शा भी है. बिलासपुर नगर पालिका चेयरमैन ने बताया कि कार्रवाई का उनको कुछ मालूम भी नहीं था.
इसके अलावा राजधानी लखनऊ के ग्राम बिजनौर में गाटा संख्या 114, 116, 117, 212, 214 व 220 पर हलीम व महेश द्वारा 12 बीघा भूमि पर प्लाटिंग करते हुए अवैध कब्जा किया गया था. उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 7 करोड़ 84 लाख रुपये है. राजस्व टीम द्वारा उक्त 12 बीघा जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कब्जामुक्त कराया गया.