वाराणसी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश किया. इस बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गई. लेकिन आम आदमी की जेब पर कितना बोझ बढ़ने जा रहा है और कितना उसे राहत मिलेगी. आइएं जानते हैं कि किसका कितना दाम बढ़ा और किस चीज का दाम सस्ता हुआ.
सस्ते होंगे फोन के चार्जर
इस बार के बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में लोगों को थोड़ी राहत दी गई है. वित्त मंत्री की ओर से मोबाइल फोन चार्जर (Mobile Phone Charger), मोबाइल फोन कैमरा लेंस (Mobile Phone Camera Lense), ट्रांसफॉर्मर इत्यादि के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इन पर ड्यूटी कंसेशन (Duty Concession)देने की घोषणा की गई है.
सस्ता होंगे रत्न-आभूषण तो महंगे होंगे आर्टिफिशियल गहने
रत्न और आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस बजट में कट और पॉलिश डायमंड के साथ रत्नों पर कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतिशत कर दिया है. वहीं, सिंपली सोन्ड डायमंड पर अब कोई कस्टम ड्यूटी नहीं लगेगी. इसके साथ ही इस बजट में अंडरवैल्यू आर्टफिशियल गहनों (Undervalue Artificial Jewelry) के आयात को हतोत्साहित करने के लिए इस पर इंपोर्ट ड्यूटी अब 400 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है. ऐसे में आने वाले वक्त में ये गहने महंगे हो सकते हैं.
महंगी होंगी छतरियां
इतना ही नहीं, इस बजट के अनुसार बारिश से बचाने वाली छतरियां अब से महंगी हो जाएंगी. सरकार ने बजट में इन पर कर को बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है. साथ ही छाता बनाने में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जों पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म कर दिया है.
स्टील के स्क्रैप का आयात रहेगा सस्ता
छोटे और मझोले उद्योगों को राहत देते हुए वित्त मंत्री ने बजट में स्टील स्क्रैप (कबाड़) पर मिलने वाली कस्टम ड्यूटी छूट को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है.