बाराबंकी: 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना 42वां स्थापना दिवस मनाएगी. इसे सामाजिक समरसता को मजबूती देने और सेवा सप्ताह के रूप मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रमों को बूथ लेवल तक आयोजित करने का ताना-बाना तैयार हो गया है. प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इस दौरान एमएलसी चुनाव की भी समीक्षा हुई, जिसमें प्रत्येक वोटर से सम्पर्क साधने और विचारधारा से जुड़े वोटरों को संजोने का जिम्मा जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौंपा गया.
जिला एवं प्रत्येक मण्डल कार्यालय पर बीजेपी का ध्वजारोहण
प्रदेश मंत्री ने इस दौरान कहा कि स्थापना दिवस के दिन 6 अप्रैल को सुबह 9 बजे जिला एवं प्रत्येक मण्डल कार्यालय पर बीजेपी का ध्वजारोहण होगा. इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी. उसी दिन 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओ को ऑनलाइन सम्बोधित करेंगे. स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों में मंदिरों, अस्पतालों और दूसरी जगहों पर स्वच्छता अभियान, प्रत्येक सीएचसी और अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आदि शामिल हैं.
जिला स्तरीय संगोष्ठी का होगा आयोजन
प्रदेश मंत्री ने बताया कि माइक्रोडोनेशन के तहत भाजपा कार्यकर्ता स्वेच्छा से 5 रुपये से लेकर एक हजार रुपये का समर्पण संगठन को ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है. साथ ही बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. पार्टी की पत्रिका कमलपुष्प में पार्टी को अपना जीवन समर्पित करने वाले किसी एक वरिष्ठ कार्यकर्ता का जीवन परिचय भी प्रकाशित करने की योजना है.
वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने बताया कि एमएलसी चुनाव के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वोटर से सम्पर्क किया जाए. चुनाव के दृष्टिगत आ रही व्यवहारिक समस्याओं के निराकरण के लिए कोर कमेटी भी गठित की गई है. वहीं, इस मौके पर रचना श्रीवास्तव, अरविंद मौर्य, शीलरत्न मिहिर, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, संदीप गुप्ता, सुशील जायसवाल, गुरुशरण लोधी, डॉ अंजू चन्द्रा, मनोज वर्मा, सीताशरण वर्मा, बृजेश वर्मा, सीए अश्वनी श्रीवास्तव, पवन सिंह रिंकू समेत कई भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.