अलीगढ़ : यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार में लग गई है. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress leader Priyanka Gandhi Vadra) ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अलीगढ़ में एक रोड शो किया. इस दौरान रैली में पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) के पक्ष में नारे लगाते हुए भाजपा के कई कार्यकर्ता भी पहुंच गए. जिसके बाद प्रियंका गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ता को पास बुलाया और कांग्रेस का युवा घोषणापत्र पकड़ा दिया. प्रियंका ने यह भी कहा कि आप अपनी जगह हैं और हम अपनी जगह हैं.
प्रियंका की रैली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी और सीएम योगी के नारे
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Uttar Pradesh Congress Priyanka Gandhi) अलीगढ़ जिले की इगलास विधानसभा (Iglas Vidhan Sabha) क्षेत्र में पहुंची. जहां कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति धनगर (Congress candidate Preeti Dhangar) के समर्थन में रोड शो कर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान प्रियंका गांधी के प्रति महिलाओं में अच्छा खासा जोश दिखा और महिलाओं ने रोड शो के दौरान पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
यूपी विधानसभा चुनाव का बजा बिगुल
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का बिगुल लगभग बज चुका है. सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. अगर हम बात करें इगलास विधानसभा सीट की, तो यह सीट इस बार के चुनाव में सुर्खियों में रहने वाली है, क्योंकि जाटलैंड के नाम से विख्यात अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर सत्ताधारी भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है, तो वहीं अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी अपना दमखम लगा रखा है.
बहराइच सीट पर बीजेपी का दबदबा
बहराइच सीट पर भाजपा अब तक तीन बार जीत हासिल कर चुकी है, जबकि इस सीट पर कुछ चौधरी परिवारों का ही दबदबा रहा है. 1996, 2017 व 2019 के उपचुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वर्तमान में राजकुमार सहयोगी यहां से भाजपा विधायक हैं. तो वहीं 1962 में कांग्रेस से बाबू शिवदान सिंह, 1967 कांग्रेस से मोहनलाल गौतम और 1989, 1993 व 2002 में कांग्रेस से चौधरी विजेंद्र सिंह विजयी रहे.