फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश मे शहर का नाम बदलने की सियासत एक बार फिर शुरू हो गई है . इस बार फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने शहर का नाम बदलने की मांग की है उन्होंने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर करने की मांग की हैं इसके लिए उन्होंने सीएम योगी आदित्याथ को पत्र भी लिखा है. मुकेश राजपूत ने पत्र में लिखा है कि फर्रुखाबाद का इतिहास प्राचिनकाल से है. इस इलाके को प्राचीन काल में पांचाल कहलाता था.
सीएम योगी से की अपील
शुक्रवार को बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत ने ट्वीट करते हुए लिखा “उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से मेरे संसदीय क्षेत्र पौराणिक नगर फर्रुखाबाद का नाम बदलने के लिए पत्र के माध्यम से निवेदन किया है”. उन्होंने लिखा “भारत की पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने और उसके साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से मुग़ल शासनकाल के शासक फर्रुखशियर ने सन् 1714 मे इस ऐतिहासिक नगर का नाम बदलकर अपने नाम के आधार पर फर्रुखाबाद कर लिया था. इसलिए फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र जनपद का नाम बदलकर पांचालनगर/अपराकशी किया जाए. बीजेपी सांसद ने लिखा, राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल में ही राजकुमारी द्रोपदी का स्वयंवर हुआ था और राजा द्रुपद की सेना छाववनी शहर में निवास करती थी.
फर्रुखाबाद जिले का इतिहास बहुत ही दूरस्थ प्राचीनकाल का है. जानकारी के मुताबिक़ कांस्य युग के दौरान कई पूर्व ऐतिहासिक हथियार और उपकरण इस जिले में मिले थे. संकिसा और कम्पिल में बड़ी संख्या में पत्थर की मूर्तियां मिलती रही हैं. महाभारत युद्ध के अंत तक प्राचीन काल से जिले का पारंपरिक इतिहास पुराणों और महाभारत से प्राप्त होता है.ऐसा माना जाता है कि भारत की पौराणिक संस्कृति को नष्ट करने और उसके साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से मुग़ल शासनकाल के शासक फर्रुखशियर ने सन् 1714 मे इस ऐतिहासिक नगर का नाम बदलकर अपने नाम के आधार पर फर्रुखाबाद कर लिया था.