सोनभद्र: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तीखा प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे. इसी क्रम में बीजेपी के एक विधायक जनता से माफी मांगते हुए जनसभा में कान पकड़ कर उठक-बैठक करते नजर आए.
बता दें कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा के सदर विधायक व भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे को चुनाव प्रचार के दौरान जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय पर त्रिदेव कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कराया. इसमें विधानसभा क्षेत्र से तमाम कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य लोग शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के बीच में ही अचानक विधायक हाथ जोड़ते हुए खड़े हुए और खुद की कान पकड़ कर उठक बैठक करने लगे.
विधायक की इस हरकत से कार्यकर्ता भी स्तब्ध रह गए. कार्यकर्ता जयकारा लगाते रहे और विधायक उठक-बैठक जमाये रहे. हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब विधायक चर्चा में हैं. वह कभी रिक्शा चलाकर तो कभी नंगे पांव लोगों के बीच वोट मांगते दिखे हैं और अब कान पकड़ कर उठक बैठक करते चर्चाओं में हैं. कार्यक्रम खत्म होते ही विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड होने लगा.