वाराणसीः बीजेपी (BJP) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) में हुए नरसंहार को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा कि इस मामले में जिसकी बर्बरता हुई उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. संबित पात्रा ने कहा, “बीते एक हफ्ते में 26 राजनीतिक हत्याएं बंगाल में हुई हैं और कहा कि ममता बनर्जी को इसे रोकना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बीरभूम में जहां निर्मम हत्याएं हुई हैं, वहां की महिलाएं कह रही थीं, कि घटना के बाद पुलिस का कुछ पता नहीं था. इसीलिए वहां एंबुलेंस तक नहीं पहुंची.”
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना पर पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट जो मीडिया ने प्रकाशित की हैं, वो बताती है कि मारी गई महिलाओं और बच्चों को जलाने से पहले उन्हें बड़ी बरबरता पूर्वक मारा-पीटा गया था. बंगाल में बदले की ये जो राजनीति हो रही है, इसके कई पन्ने हैं. ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने आज तक बीजेपी (BJP) के करीब 200 कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा है.
बीजेपी नेता पात्रा ने कहा, बंगाल के बीरभूम में जो हत्याएं हुई हैं, उसने पूरे हिंदुस्तान को झकझोर दिया है. बंगाल में जिस तरह से 6 महिलाओं और 2 बच्चों को जिंदा जला दिया गया, ये पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इस विषय को लेकर चिंता जाहिर की है. यहां तक कि कोलकाता हाई कोर्ट ने भी इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था और आज ममता बनर्जी वहां पर खानापूर्ति करने गई हैं. जबकि आज पूरा देश इस पर चिंतित है.