वाराणसी (उत्तर प्रदेश): बिहार में उपस्थित कैमूरे जिले के मोहनिया गांव का एक किशोर तीन महीने पहले लापता हो गया. बेटे को खोजने के लिए परिवार ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन बच्चे का कुछ भी पता नहीं लगा पाए. सोमवार को वाराणसी के अपना घर आश्रम से आये एक फोन द्वारा जब बेटे के सही सलामत होने की खबर मिली तो परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
लगभग तीन महीने पहले लहरतारा क्षेत्र में विनोद राम को लावारिस हालत में पड़ा देखा गया था. तब समाजसेवी संजय पाल ने उसे अपना घर आश्रम में भर्ती करा दिया. वहां लगातार सेवा एवं चिकित्सा के बाद विनोद ने अपने घर का पता मोहनिया थाना अंतर्गत पश्चिम पुरवा गांव बिहार बताया.
इसके बाद पुलिस की सहायता से विनोद के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर सोमवार सुबह विनोद की मां निर्मला देवी, भाई मुन्ना और जीजा अजीत कुमार आश्रम पहुंचे और पूरे नियमानुसार विनोद को विदा कराकर घर ले गए.