चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री (Punjab 17th Chief Minister) के रूप में बुधवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. आयोजित कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने भगवंत मान को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. उनका शपथ ग्रहण समारोह शहीद भगत सिंह के गांवत खटकड़ कलां में भव्य तरीके से हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल रहे.
92 सीटों पर AAP ने पंजाब चुनाव में दर्ज की जीत
पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election) में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज किया. चुनाव आयोग द्वारा जारी नतीजों के हिसाब से, आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की 117 सीटों में से 92 पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस 18 सीट ही जीत पाई. शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने तीन और भाजपा ने दो सीट पर जीत हासिल की, वहीं एक सीट बसपा और एक सीट निर्दलीय ने भी जीती.
भगवंत मान की किस्मत
भगवंत मान की किस्मत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से बदली है। 2008 में कॉमेडी शो ‘द ग्रेट डियन लाफ्टर चैलेंज’ टीवी पर आया था. इस शो से भगवंत मान को काफी लोकप्रियता मिली. उन्होंने फिल्म ‘कचहरी’ से अपने करियर की शुरुआत की और 12 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया.
राजनीतिक करियर की शुरुआत
भगवंत मान ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत साल 2011 में की, जब वह पंजाब की पीपुल्स पार्टी (People’s Party) में शामिल हुए. इस पार्टी से उन्होंने साल 2012 में विधायक का भी चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. फिर साल 2014 में उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का दामना थामा और आप के टिकट पर संगरूर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े. इस चुनाव में उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा को संगरूर लोकसभा सीट से हराया.
भगवंत मान के नेतृत्व में आप की जीत
2014 के लोक सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पंजाब में भारी समर्थन मिला और पार्टी ने चार सीट जीतीं, जिसमें भगवंत मान की सीट भी शामिल थी. इस चुनाव में भगवंत मान आम आदमी पार्टी के प्रचार का चेहरा थे और उन्होंने संगरूर लोक सभा सीट से जीत दर्ज की. इसके बाद 2019 के लोक सभा चुनाव में भगवंत मान ने जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी ने इस बार 2022 का विधान सभा चुनाव भगवंत मान (Bhagwant Mann) को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर लड़ा और ऐतिहासिक जीत दर्ज की. आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब की 117 सीटों में से 92 पर जीत हासिल की और दो-तिहाई बहुमत हासिल किया.