वाराणसी: नवरात्री के पहले रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने व्रत रहने वाले लोगों के लिए एक नई सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. रेलवे ने अब अपने फूड मेन्यू में व्रत के खाने को भी जोड़ लिया है. अब सफर के दौरान खाने का ऑर्डर देने पर आपकी सीट पर व्रत का खाना पहुंच जाएगा.
बता दें कि ट्रेन में खाना आर्डर करने के लिए आप IRCTC की ई-केटरिंग सेवा पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही ई-केटरिंग कस्टमर केयर नंबर 1323 डायल करके भी आप अपने खाने की बुकिंग कर सकते हैं.
28 मार्च से करा सकते हैं बुकिंग
व्रत के खाने की बुकिंग आप अपने ट्रेन की टिकट के साथ ही करा सकते हैं. अगर ट्रेन की टिकट यह सुविधा शुरू होने से पहले हो गई है, तो आप ई-केटरिंग कस्टमर केयर नंबर 1323 पर कॉल करके अपनी व्रत की थाली बुक कर सकते हैं.
व्रत के खाने का मेन्यू
रेलवे द्वारा शेयर किए गए व्रत के खाने के मेन्यू में यात्री कुट्टू के आटे की पूरी, सब्जी, साबुदाने की खिचड़ी, खीर, रबड़ी, जूस, फल और चाय ऑर्डर कर सकते हैं. ट्रेन में मिलने वाला खाना व्रत को ध्यान में रखकर ही बनाया जाएगा, जिसमें सेंधा नमक का उपयोग किया जाएगा और प्याज, लहसुन का प्रयोग नहीं होगा.