भदोही (UP): उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी है. वहीं, दो चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं. जबकि पांच चरण अभी भी बाकी है. भदोही जिले में सातवें चरण में मतदान होना है, जिसको लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी बीच सोमवार को निषाद पार्टी ने भदोही की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विजय मिश्रा का टिकट काटकर विपुल दूबे को प्रत्याशी बना दिया. वहीं, विजय मिश्रा का टिकट कटते ही प्रगतिशील मानव समाज पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है.
प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद ने जानकारी दी कि उनकी पार्टी बाहुबली विधायक विजय मिश्र को टिकट देगी. वर्तमान में विधायक विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद हैं.
प्रेमचंद बिंद ने बताया कि विजय मिश्रा ज्ञानपुर सीट से उनकी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि विजय मिश्रा 2017 में निषाद पार्टी से विधायक बने थे, लेकिन जेल जाने के बाद निषाद पार्टी ने विपुल दूबे को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन पर अपने रिश्तेदार की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के साथ ही एक गायिका ने रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, जिन मामलों में वह जेल में है.
भदोही की तीन विधानसभा सीटों में ज्ञानपुर विधानसभा सीट सबसे चर्चित मानी जाती है. इस विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार विजय मिश्रा विधायक हैं. तीन बार वह सपा और एक बार निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे. एक बार फिर विधानसभा चुनाव सामने हैं, ऐसे में सभी पार्टियां ज्ञानपुर विधानसभा सीट पर जीत के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों में जुटी हुई हैं.