गाजीपुर (उत्तर प्रदेश). जिले के कोतवाली इलाके के ददरी घाट के समीप मंगलवार की दोपहर 21 दिन की एक नवजात मिली, जिससे इलाके में हड़कम्प मच गया. दरअसल, नदी में एक बॉक्स से बच्ची के रोने की आवाज आ रही थी, जिसे सुन वहां मौजूद एक स्थानीय मल्लाह ने बॉक्स को नदी से बाहर निकाला.
बॉक्स बाहर निकालने के बाद जब मल्लाह ने उसे खोला तो उसमें एक से नवजात मिली और उसके साथ ही बॉक्स में जन्मकुंडली व कुछ अन्य सामग्री भी मिली. इस कुंडली में कन्नौज के एक पुरोहित का नाम लिखा हुआ था, बच्ची के कमर में चुनरी बंधी हुई थी.
इस बॉक्स को जिस मल्लाह ने खोला था, वह इस बच्ची को गोद लेने की इच्छा भी जाहिर कर रहा है. लेकिन इस संबंध में जिलाधिकारी ने एक सप्ताह बाद निर्णय लेने की बात कहकर बच्ची को आशा ज्योति केंद्र में भिजवा दिया है.
वहीं, बॉक्स से जो जन्मकुंडली मिली थी, उसमें बच्ची का नाम गंगा रखा गया था. मल्लाह परिवार बच्ची को घर ले कर आया और घर पर रख लिया. देर शाम जब पुलिस को सूचना मिली तो मल्लाह के घर पहुंचे और बच्ची व उसके साथ मिले सभी सामान को जब्त कर कोतवाली ले आई. वहीं, थानाप्रभारी का इस संबंध में कहना है कि बच्ची के परिजनों की जांच-पड़ताल की जाएगी, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा.