मेरठः यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां के प्रत्याशी अपने-अपनेेे विधानसभा सीट पर प्रचार करने में लगेेे हुए हैंं. वहीं, मेरठ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं दंगल गर्ल बबीता फोगाट (Babita Phogat) के काफिले पर हमला हो गया. हमले में कुछ लोगों को चोटें भी आईं .सरधना के देव अथवा गांव में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र पाल के पक्ष में प्रचार करने पहुंचीं दंगल गर्ल बबिता फोगाट के काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में कुछ लोगों को चोट भी आई हैं. साथ ही जिस गाड़ी में बबीता फोगाट सवार थी उसकी लाइट भी तोड़ दी गई है.
SP पर बबीता फोगाट का आरोप
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बबीता फोगाट का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के गुंडों के द्वारा इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. साथ ही बबीता फोगाट ने यह भी कहा कि चौधरी अजीत सिंह ने कहा था कि “जिस गाड़ी पर समाजवादी का झंडा, समझो उसमें बैठा गुंडा” उनकी यह बात आज सच हो गई. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस बारे में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बबिता फोगाट दबथुवा गांव में सिवालख़ास विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने बीजेपी कार्यकर्ता सतेंद्र के घर पर पहुुंचीं थीं. यहां पर सपा और रालोद गठबंधन का समर्थक आ गया जो कि वीडियो बना रहा था. सतेंद्र ने इसका विरोध किया तो दोनों में हाथापाई हो गई. बबीता फोगाट के साथ बदसलूकी की कोई बात सामने नहीं आई है. अगर तहरीर मिलेगी तो उसके आधार पर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे.