सीतापुर: उत्तर प्रदेश में नई सरकार का गठन हो चुका है. वहीं शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. योगी की 2.0 सरकार बनने के बाद एक बार फिर अधिकारी एक्शन में दिखाई देने लगे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीर यूपी के सीतापुर से सामने आई है. जिसमें एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित हो रहे ईट भट्टे पर बुलडोजर चलाया. जिसमें कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने भट्टे पर बनी ईटों को बुलडोजर से तहस-नहस कर दिया.
जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि यह पूरा मामला लहरपुर तहसील अंतर्गत तंबौर इलाके का है. एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद भट्ठा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि तंबौर इलाके में संचालित हो रहे भारत ईंट भट्ठा, एएनएम ईंट भट्ठा पर एसडीएम सीओ सहित भारी पुलिस बल ने छापा मारा. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि भट्ठे बिना प्रदूषण एनओसी के संचालित किए जा रहे हैं. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब भट्ठा मालिकों से संबंधित कागज मांगे, तो किसी प्रकार का कोई भी कागज नहीं दिखा पाए. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ईंट-भट्टे को तहस-नहस कर दिया.
कानपुर में भी गरजा बाबा का बुलडोजर
मालूम हों कि शनिवार को कानपुर में भी प्रशासन का बुलडोजर गरजा है. यहां के स्वर्ण जयंती विहार इलाके में अवैध कब्जों पर केडीए का बुलडोजर चला. दरअसल, भू-माफिया ने सैकड़ों वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था. जिसकी शिकायत केडीए को मिली, तो वह एक्शन में आ गया. केडीए जोन 4 में स्थित स्वर्ण जयंती विहार के अवैध कब्जे को बुलडोजर ने धराशायी कर दिया.