ऋषिकेश (उत्तराखंड). बाबा रामदेव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कथित तौर पर डॉक्टरों का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तब का जब बाबा अभ्यास कर रहे हैं और अभ्यास के दौरान लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं.
इस वीडियो में बाबा साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक हजार डॉक्टर डबल वैक्सीन लगवाने के बाद भी मर गए. साथ ही कहा कि जो अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी है? उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो, जिसके पास कोई डिग्री भी नहीं है और सबका डॉक्टर है. “Without any degree…with divinity…with dignity I’m a doctor”