भदोही:
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है, वहीं 5 चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. 2 चरण का अभी बाकी है. वहीं सातवें चरण के चुनाव से पहले पूर्वांचल में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश के प्रमुख सियासी दलों के स्टार प्रचारक पूर्वांचल में डेरा जमाए हुए हैं और मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी और अखिलेश पर कसा तंज
भदोही में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहती है कि गरीबों को राशन दिया, लेकिन 600 का राशन दिया और 1000 का गैस सिलेंडर भी दिया. डबल इंजन की सरकार एक हाथ से दे रही है और दोनों हाथों से गरीबों से लूट भी रही है. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं है, यह राम और श्याम की जोड़ी है. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों नहीं चाहते कि जनता का विकास हो. दोनों अल्पसंख्यक समाज को ताकतवर बनाना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि एक की ठोक दो की पॉलिसी है और दूसरा समाजवाद के नाम पर अपने समाज की बात करता है.
अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला
ओवैसी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने की ताकत अखिलेश में नहीं है. अखिलेश यादव ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से और लोकसभा के पिछले चुनाव में बसपा से गठबंधन किया, लेकिन वह बीजेपी को सत्ता में आने से रोक नहीं सके.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं. अब केवल दो चरण के चुनाव बाकी हैं. इसके बाद 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आएंगे.