वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) का बिगुल बज चुका है और पहले चरण का मतदान भी सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. इसी बीच यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत चुनाव लड़ रही असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने 5 उम्मीदवारों की 13वीं सूची जारी कर दी है.
AIMIM ने जारी की लिस्ट
1.सिद्धार्थ नगर से साईं मोहम्मद बंसी
2. महाराजगंज सीट से जितेंद्र
3. महाराजगंज की पनरिया सीट से शमशाद
4. देवरिया की सलेमपुर सीट से भरत
5. बलिया की फेफना सीट से मोहम्मद मेहताब
7 चरणों में संपन्न होगा यूपी चुनाव, 10 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 7 चरणों में होगा, जिसमें पहले चरण का मतदान कल यानी 10 फरवरी को हो चुका है, अब 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा, जबकि 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवे, 3 मार्च को छठे और 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होगा. वहीं, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे.