वाराणसी: सपा नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने आज बुधवार की सुबह बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया. अपर्णा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू हैं.
ऐसे में उनका बीजेपी में जाना सपा के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा ने कहा कि उनके सबसे पहले राष्ट्रधर्म है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की.
अपर्णा ने कहा, “वह किसी शर्त पर बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं. उन्होंने पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित होकर ऐसा किया है और इस बार यूपी की जनता फिर से बीजेपी को जीत दिलाएगी.