वाराणसी: अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मीडिया सेंटर का गुरुवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर से मऊ दंगों तक की यादें अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी से जुड़ी हैं.
वहीं, अनुराग ठाकुर ने हिजाब मामले पर कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में हिजाब का प्रयोग किया है. चुनाव के समय कुछ लोग जानबूझकर ऐसी हरकतें करते हैं. जनता सब जानती है और ऐसे लोगों को सफल नहीं होने देगी.
मोदी और योगी ने बदली यूपी की तस्वीर
वहीं अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर को बदल कर रख दिया है. जिस समय देश संकट के दौर से गुजर रहा था, उस समय योगी आदित्यनाथ ने कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए बेहतर प्रबंधन का काम किया. उस समय भी अखिलेश यादव ने वैक्सीनेशन को प्रभावित करने के लिए उसे बीजेपी की वैक्सीन कहकर लोगों को भ्रमित किया और उसे न लेने की अपील की थी.
योगी सरकार की तारीफ करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि योगी सरकार में अपराध पर अंकुश लगा है. पांच साल की भाजपा सरकार में दंगे नहीं हुए हैं. कहीं न कहीं से विपक्ष को अच्छा नहीं लग रहा. अलग-अलग जगह पर हुए दंगों में सपा के नेताओं का नाम आना यह उजागर करता है कि सपा किस मानसिकता की पार्टी है. अब अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल की सलाखों के पीछे पड़े हुए हैं.
समाजवादी पर बोला हमला
अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन और आजम खां जैसे बड़े-बड़े अपराधियों को टिकट दिया. जहां खुद नहीं दे पाएं, वहां अपने सहयोगी दलों से ऐसे लोगों को टिकट दिलाया. बता दें कि मऊ में मुख्तार अंसारी सपा के सहयोगी दल सुभासपा के प्रत्याशी हैं. यूपी की जनता अपराध मुक्त राज्य चाहती है. वह मऊ से लेकर मुजफ्फरपुर तक के दंगे भूली नहीं है. इसलिए चाहे वह अंसारी हों या नाहिद हसन या आजम खां हों, इनके खाते इस बार बंद होने वाले हैं.