कानपुर(UP): यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, वहीं तीसर चरण के मतदान को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल कानपुर पहुंचीं. एक जनसभाा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि उनको मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का पूरा अधिकार है.
अखिलेश यादव पर कसा तंज
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एनडीए शानदार तरीके से उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी कर रहा है.हम लोगों ने यूपी में पिछले पांच सालों में जो विकास कार्य किए हैं. उन विकास कार्यों के अध्याय को हम सरकार बनने के बाद आगे बढ़ाएंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना दल एस प्रमुख ने कहा कि अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने का पूरा अधिकार है. 10 मार्च को जब चुनाव के नतीजे सामने आएंगे तो विपक्षियों के होश उड़ जाएंगे.
अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में बर्रा इलाके में तकरीबन ढाई किलो मीटर तक रोड शो किया.वहीं पंजाब के सीएम चन्नी के यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान की निंदा की.