हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के आईटी व उद्योग मंत्री गौतम रेड्डी (IT and Industry Minister Gowtham Reddy) का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. दरअसल, सुबह उनके सीने में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि मेकापति गौतम रेड्डी (Mekapati Gowtham Reddy) का जन्म 31 दिसंबर 1976 में हुआ था. वह आंध्र प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री (Minister of Industry, Commerce and Information Technology) थे. 46 वर्षीय गौतम रेड्डी नियमित रूप से व्यायाम किया करते थे. उनका स्वास्थ्य भी बेहद अच्छा था. उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है.
हाल ही में उन्होंने दुबई के एक व्यापार प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था. वह कल ही दुबई से भारत लौटे थे. बताया जा रहा है कि वह आंध्रा को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए निवेशकों को जोड़ने के लिए वहां गए थे.
गौतम रेड्डी का राजनीतिक करियर
उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Elections) 2019 और 2014 में आत्मकुर विधानसभा (Atmakur Assembly) से जीत हासिल की थी.