प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के चुनाव को लेकर सियासीी सरगर्मी तेज हो गई है. संगम नगरी प्रयागराज में 27 फरवरी को पांचवें चरण में मतदान होना है. ऐसे में सभी सियासी दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.
बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जहां करछना विधानसभा में चुनावी जनसभा करके सत्ताधारी दल पर निशाना साधा तो, वही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रयागराज में चुनावी जनसभा के जरिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला.
अमित शाह ने शहर पश्चिमी विधानसभा में योगी सरकार के सिद्धार्थ नाथ सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा संबोधित करते हुए सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारों ने प्रदेश को भय अपराध और भ्रष्टाचार दिया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने विकास करके उत्तर प्रदेश को एक नए आयाम पर पहुंचाया है. बुआ और बबुआ की सरकार ने यूपी में अपराध का कॉरिडोर बनाया था, लेकिन योगी सरकार ने यहां पर डिफेंस का कॉरिडोर बनाया है. लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान उत्तर प्रदेश में माफिया राज खत्म होने के अपने 2017 के वादे का भी लोगों को याद दिलाया. उन्होने कहा कि वे जब 2017 में पहली बार संगम नगरी प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा में चुनावी जनसभा संबोधित कर रहे थे तो यहां की आवाम और जनता से वादा किया था कि इस विधानसभा को माफिया राज से मुक्त करेंगे. लोगों से अपने किए गए वादे पर योगी सरकार खरी उतरी है. उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में माफिया राज बिल्कुल खत्म हो चुका है.
बीजेपी ने एसपी पर साधा निशाना
अमित शाह ने पूछा कि आज आजम खान कहां है ? अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी कहां पर है ? तो जनता का जवाब आता है कि सभी जेल में है. अमित शाह ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी किसी तरह से सत्ता में आ गई तो क्या यह माफिया जेलों में रहेंगे. सवाल खड़ा करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर जनता ने किसी तरीके से गलती कर दी तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से माफिया राज कायम होगा, आजम खान हो या फिर माफिया अतीक अहमद या फिर मुख्तार अंसारी सभी सलाखों से बाहर होंगे. जिसका खामियाजा प्रदेश की भोली भाली जनता को उत्पीड़न के तौर पर भुगतना पड़ेगा.
विकास कार्यों को गिनाया
अमित शाह ने आगे कहा कि प्रयागराज जो कभी अतीक अहमद के बाहुबल, दबंगई और गुंडागर्दी की वजह से जाना जाता था. वह आज कानून के राज के तौर पर जाना जाता है, शहर पश्चिमी विधानसभा में योगी सरकार ने देश की 24 वी लॉ यूनिवर्सिटी दी है, दूसरी सरकारों ने अपराध का कॉरिडोर बनाया था, लेकिन मौजूदा सरकार ने यहां पर डिफेंस कॉरिडोर बना रही है, लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा किया है, साथ ही इलाहबाद हाईकोर्ट में मल्टी लेवल पार्किग का निर्माण कराया है, अधिवक्ता चेंबर का निमार्ण हुआ है, शहर को फ्लाईओवर से जोड़ कर जाम से निजात दिलाने का काम किया गया है.साथ ही प्रदेश के लोगों की सुविधा के लिए 9 नए एयरपोर्ट का निमार्ण किया गया है.