कौशांबी: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने गृह मंत्री अमित शाह कौशांबी जिला पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. कहा इनके चश्मे के शीशे में एक तरफ एक जातीय के लोग हैं, दूसरे में एक धर्म के लोग हैं. हम लोग नहीं है.अमित शाह को सुनने के लिए जनसभा स्थल पर भारी भीड़ मौजूद रही.
सपा पर साधा निशाना
अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की जमकर तारीफ की.उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ों का कोई सबसे बड़ा नेता है तो वह केशव प्रसाद मौर्य हैं. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सपा के S का मतलब संपत्ति और P का मतलब परिवारवाद है. इसलिए समाजवादी कि सरकार में आप लोगों का विकास नहीं हो सकता है.
अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार आ गई तो यह सब बाहर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि यदि आप चाहते हैं कि यह सब जेल में रहे तो कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाइएगा. अखिलेश यादव पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस समय कोरोना का टीका आया वह दूसरों को तो भड़का रहे थे, लेकिन खुद रात के अंधेरे में वैक्सीन लगवा का चले आए.