वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने स्तर से चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) गोरखपुर पहुंचे. जिनका योगी और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन
वहीं, आज गोरखपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान अमित शाह (Amit Shah) ने संबोधन में कहा कि विपक्षी दल चाहे जीतनी कोशिश कर लें, बीजेपी 300 पार ही जाएगी. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) की वजह से राज्य में कानून का शासन स्थापित हुआ है. यूपी के बड़े माफिया सलाखों के पीछे हैं. योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को सुशासन दिया है.
गोरखपुर का नया नामकरण
अमित शाह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवेद्यनाथ जी से उनका निकट का संबन्ध रहा है. योगी यहां से 5 बार सांसद रहे हैं. 5 साल मुख्यमंत्री रहे हैं. अमित शाह अब भी यहां आते हैं तो गोरखपुर पहले से बेहतर दिखाई देता है. कभी यही गोरखपुर माफियाओं के छिपने की जगह होता था, लेकिन आज इसकी परिभाषा बदल गई है.
शाह ने बताई गोरखपुर की नई परिभाषा
गृह मंत्री ने कहा कि अब गोरखपुर की परिभाषा बदल कर यह हो गई है-
GORAKHPUR का मतलब…
- G- गंगा एक्सप्रेस वे
- O- ऑर्गेनिक कृषि
- R- रेल
- A- एम्स
- KH- खाद कारखाना
- PU-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे
- R- रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर
जनता से की यह अपील
अमित शाह ने कहा कि इस बार बीजेपी ने फिर से 300 पार का लक्ष्य रखा है. उन्होंने जनता से कहा कि हमारे कार्यकर्ता आपके घर आएंगे. मुझे विश्वास है कि आपका आशीर्वाद मिलेगा.