दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक नियम ना मानने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करती है. नियम तोड़ने पर चालान कटता है या फिर लोगों के वाहन को जब्त भी कर लिया जाता है. आम आदमी के साथ-साथ यह कानून पुलिसवालों पर भी लागू होता है और उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाती है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कमिश्नर मुक्तेश चंद्र ने शुक्रवार शाम को एक सर्कुलर जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के कई सारे कर्मचारी जिसमें की ट्रैफिक पुलिस और अन्य पुलिस दोनों ही शामिल है, गाड़ी चलाते वक्त ट्राफिक रूल फॉलो नहीं करते हैं. आगे वह कहते हैं कि पुलिसकर्मी बिना हेलमेट टू व्हीलर चलाना, ट्रिपल राइडिंग करना, बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाना पुलिसकर्मी द्वारा किए जाते हैं.
कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक रूल का गंभीरता से पालन करने को कहा और बताया कि पिछले 41 और इस साल अभी तक 14 दिल्ली पुलिस कर्मियों की जाने सड़क हादसे में जा चुकी है. आगे वो बोलते हैं कि अक्सर लोग नियम तोड़ते पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. जो कि हमारे दिल्ली पुलिस के लिए काफी शर्मनाक बात है.
पुलिस कमिश्नर का सख्त आदेश है कि अगर ट्राफिक पुलिस द्वारा रेगुलर चेकिंग में कोई पुलिसकर्मी नियम तोड़ता पाया गया तो उसके खिलाफ वह उस यूनिट के डीसीपी को लिखित रूप में शिकायत कर सकते हैं. ट्राफिक तोड़ने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि आगे से कोई पुलिसकर्मी ऐसा ना करें.