अलीगढ़: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर सियासी सहगर्मी तेज हो गई. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. वहीं अलीगढ़ पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव( Akhilesh Yadav) ने कहा कि यह यह चुनाव उत्तर प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और देश को दिशा देने का चुनाव है. वहीं, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. साथ ही कहा कि डबल इंजन की सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया.
अखिलेश ने BJP पर कसा तंज
वहीं उन्होंने बोला कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है, इस बार भारतीय जनता पार्टी का पूरा सफाया होगा. भाजपा ने जिस तरह से किसानों को निराश किया है कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. किसान सबसे ज्यादा दुखी हैं. उन्होंने कहा कि 3 कानून के खिलाफ किसान खड़े हुए. सरकार तीन कानूनों का गुणगान करती रही, लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आया भाजपा ने तीनों काले कानून वापस ले लिए. वह बोले किसानों को खाद मिल नहीं रही है. खाद की बोरी से चोरी हो रही है. आखिर किसानों के परिवार कैसे खुश होंगे.
अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल की अव्यवस्था को जनता भूल नहीं सकती. कोरोना में कितने लोगों की जान गई उसकी गिनती भी पता नहीं है.डबल इंजन की सरकार ने जनता को धोखा देने का काम किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी में मिसाइल बनाना चाह रहे थे लेकिन अभी तक डिजाइन नहीं बन पाई और अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर में तोप बनाना चाहते थे लेकिन कुछ नजर नहीं आ रहा है. यूपी में इन्वेस्टमेंट को लेकर साढ़े चार हजार करोड़ का एमओयू साइन हुआ था वह आखिर कहां है.