लखनऊ: अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही अखिलेश यादव का बयान भी आ गया है. उन्होंने कहा कि अपर्णा को नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी और बीजेपी में शामिल हो गई. इसके लिए अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई भी दी.
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वहां भी समाजवादी पार्टी की ही विचारधारा होगी. इसके साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि टिकट अभी पूरे नहीं बांटे गए हैं, यह यूपी की जनता पर निर्भर करता है कि किसे टिकट देना है या किसे नहीं.