आजमगढ़ (UP): समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आजमगढ़ जिला एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा भाजपा की सरकार में राज्य का भूसा दूसरे प्रदेशों को बेचा जा रहा है, जिससे पशुओं के लिए बड़ा संकट खड़ा हो सकता है.
बुलडोजर से डराना चाहती है बीजेपी सरकार
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज सपा विधायक दारा सिंह चौहान के पैतृक आवास गेलवारा में उनकी मां को श्रद्धांजलि देने आये थे. वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने कहा, “योगी सरकार लोगों को बुलडोजर से डराना चाहती है. बाबा के बुलडोजर से केवल गरीबों और मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. बाकि किसी को भी नहीं.”
सपा प्रमुख ने आजम को लेकर की बड़ी बात
अखिलेश यादव ने सपा नेता आजम खान को भी लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है और वह जल्द जेल से बाहर आ जाएंगे. इसके बाद उन्होंने किसान सम्मान निधि में जांच के सवाल पर कहा, सरकार ने जब किसान सम्मान निधि का फैसला लिया था, तो इनके पास बजट नहीं था. बीजेपी सरकार इस योजना का लाभ सभी किसानों को देना भी नहीं चाहती हैं.
अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यह दावा किया कि श्रीलंका से भी बुरे हालात भारत के होते, अगर सभी को राशन न दिया जाता तो. वहीं अखिलेश ने सीएम योगी पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जब ललितपुर में मुख्यमंत्री रामराज्य की बात कर रहे थे, उससे पहले थाने में रेप हुआ था. इन थानों पर बुलडोजर कब चलेगा.” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के लोगों से न्याय की उम्मीद नहीं हैं, यहां पर न्याय मांगने पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.