सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि चौथे चरण का आज आखिरी दिन है. पांचवे चरण का पहली बार प्रचार करने यहां आया हूं. मुझे तो यह लगता है कि पहले चरण में जो जीत हासिल हुई है. दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में जो जनता का समर्थन मिला है. उससे कई गुना ज्यादा पांचवे चरण में जनता का समर्थन मिलने वाला है. चौथे और पांचवे चरण में बीजेपी शून्य हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि धुआं वालों को धुआं कर देंगे.
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से 5 सालों में योगी राज में भ्रष्टाचार हुआ है, युवाओं को परेशान किया गया है, एंबुलेंस को बर्बाद किया गया है, सौ नंबर का नाम बदल दिया गया है. 5 सालों में बीजेपी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ बेरोजगार करने का काम किया है. रोजगार छीनने का काम किया है. इस बार बुलडोजर बाबा को बुलडोजर लेकर गोरखपुर भेज दिया जाएगा.
बुलडोजर बाबा का बुलडोजर खराब
अखिलेश ने आगे कहा कि बुलडोजर बाबा का बुलडोजर खराब हो गया है, क्योंकि अब उनको लगता है कि बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी. इसलिए वह बुलडोजर को रिपेयरिंग के लिए भेज दिए हैं. इस बार सपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. सरकार बनते ही सबसे पहले गरीबों को उनका हक दिलाने का काम करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भारतीय झूठा पार्टी रख लेना चाहिए
अखिलेश ने कहा कि जिस तरीके से गरीब युवा बेरोजगार होकर गली-गली भटक रहा है. उसको उसका फल दिलाने का काम करेंगे. बीजेपी को भारतीय जनता पार्टी का नाम बदलकर भारतीय झूठा पार्टी रख लेना चाहिए, क्योंकि झूठ के सिवा इन 5 सालों में बीजेपी ने ना ही कुछ बोला है और ना ही कुछ किया है.