रामपुर (UP): यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है, सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के ऊपर कटाक्ष करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे. ऐसे में अखिलेश यादव अपने प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए रामपुर पहुंचे थे. जहां उन्हें एक भेड़ दिख गया और अखिलेश ने बीजेपी की तुलना इस भेड़ से कर दी.
बीजेपी पर वार
मालूम हो कि सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यहां आए थे. नगर शाहबाद में अखिलेश की जनसभा के दौरान एक भेड़ घुस गई, जिसकी तुलना सपाध्यक्ष ने बीजेपी से कर दी.
भेड़ की तरह है बीजेपी
बता दें कि जब अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने मंच के सामने से गुजरती एक भेड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसकी परवाह मत करो, यह भाजपा की तरह है आई और गई. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दिया गया लैपटॉप चलता है या नहीं, हमें नहीं मालूम, लेकिन हमारा दिया हुआ लैपटॉप अभी तक चल रहा है यह है मालूम है.