महराजगंज: यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है वहीं सभी राजनीतिक दलों के नेता पांचवे और छठे चरण के चुनाव के प्रचार प्रसार करने में लग गए हैं. 5 विधानसभा सीटों पर छठवें चरण में आगामी 3 मार्च को मतदान होने हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को महराजगंज सपा एवं गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे और बीजेपी पर जमकर निशाना साधाा.
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा जो गर्मी निकालने की बात कर रहे थे. जब से चार चरणों के वोट पड़े हैं तब से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. इस बार जो वोट पड़ेंगे तो सपा के कार्यकर्ता गर्मी निकालने वालों का भाप निकालने का काम करेंगे. अखिलेश ने कहा कि जो लोग कहते थे कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज पर चढ़ेगा, उन लोगों ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे को बेच दिया. भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी कोई नहीं है.
22 लाख नौजवानों को मिलेगा नौकरी
अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार आई तो 22 लाख नौजवानों को आईटी के क्षेत्र में नौकरी देने का काम करेगी. बीएड और टेट वाले 5 साल से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी जब से आई है तब से बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो गई है. अगर मौजूदा सरकार रही तो बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. इसलिए सपा ने तय किया है जो 11 लाख नौकरियां खाली हैं, सरकार बनी तो नौजवानों को नौकरी देने का काम किया जाएगा.