आजमगढ़: जिले में आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के चुनाव पर चर्चा न हो इसलिए कश्मीर फाइल्स रिलीज की गई है. आजमगढ़ जिले का परिणाम ऐतिहासिक रहा है, इसलिए जनता को धन्यवाद. सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा की कोशिश रही है कि आजमगढ़ में सपा को पीछे कर दे.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि इस बार जब प्रदेश की जनता ने बहुमत दिया है, तो इस बार बीजेपी जनता को निराश न करे. डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही हैं, महंगाई का सवाल वैसा ही है. सपा व गठबंधन हारा नहीं है, वोट और सीटें बढ़ी हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर फाइल्स से जो पैसा इकट्ठा हो रहा है, उसके मुनाफे से कश्मीरी पंडितो के विस्थापन पर खर्च होना चाहिए. इसके लिए कमेटी का गठन होना चाहिए.
अखिलेश ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा की सीटें बढ़ी हैं और वोट प्रतिशत भी बढ़ रहा है. आने वाले समय में जो चुनाव होगा, उसमे न केवल भाजपा की सीटें कम होगी बल्कि उनका वोट घटाने का काम जनता करेगी. मुख्यमंत्री के शपथ-ग्रहण समारोह में जाने के सवाल पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि वह लोग हमें बुलाएंगें भी नहीं और बुलाएंगे तब भी नहीं जाउंगा. विधानसभा चुनाव के बाद आजमगढ़ पहुंचकर खुलकर कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां पर माफियाओं को चुनाव जिताना है, वहां पर भाजपा प्रत्याशी नहीं लड़ा रही है. चुनाव में बसपा के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में बसपा क्या कर रही थी. डॉ. भीमराव अम्बेडकर का सपना था कि संविधान बचे. लेकिन बसपा ने अंदर ही अंदर भाजपा से हाथ मिला लिया. सपा को अब अंबेडकरवादियों के साथ चलना होगा.