लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को दिल्ली में रोकने का मामला सामने आया है. अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी की मुजफ्फरनगर में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों में अखिलेश यादव को शामिल होना था. जिसके लिए अखिलेश यादव सुबह लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे.
मेरे हैलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुज़फ़्फ़रनगर नहीं जाने दिया जा रहा है। जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहाँ से उड़े हैं। हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साज़िश है।
जनता सब समझ रही है… pic.twitter.com/PFxawi0kFD
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 28, 2022
दिल्ली से उन्हें प्राइवेट हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उड़ान की अनुमति नहीं मिली. इसके बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर ट्वीट कर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि ‘मेरे हेलिकॉप्टर को अभी भी बिना किसी कारण बताए दिल्ली में रोककर रखा गया है और मुजफ्फरनगर नहीं जाने दिया जा रहा है. जबकि भाजपा के एक शीर्ष नेता अभी यहां से उड़े हैं. हारती हुई भाजपा की ये हताशा भरी साजिश है. जनता सब समझ रही है.