हरदोई(UP): यूपी में विधानसभा चुनाव के 3 चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं अगले चरण के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गई है. इसी दौरान हरदोई जिले में विधानसभा संडीला के इमलिया बाग मैदान में आयोजित सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी सुनील अर्कवंशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव को जनता लड़ रही है. जनता ने इनकी खाट खड़ी कर दी है. इसीलिए बीजेपी के नेताओं के घटिया बयान आ रहे हैं. अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग जान नहीं रहे हैं, 440 वोल्ट करंट इनके खिलाफ जनता में फैला हुआ है. यह महंगाई, बेरोजगारी का जवाब नहीं दे पा रहे हैं, कारखाने उद्योग नहीं लगा पा रहे हैं. इनकी सरकार में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.
बिजली के बयान पर किया पलटवार
वहीं, सपा सरकार में ईद और बकरीद पर बिजली देने के आरोप पर अखिलेश ने कहा कि सबसे ज्यादा सबस्टेशन समाजवादी सरकार में लगाए गए. बिजली के कारखाने जहां-जहां बने थे, वह लगाए गए. रिकॉर्ड में देखिए कि कितनी बिजली कहां-कहां आ रही थी. क्योंकि जब से सपा ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही है, जनता में इनके खिलाफ 440 वोल्ट का करंट फैल रहा है. यह समझ नहीं पा रहे हैं इसलिए इनकी बिजली गुल हो चुकी है और ऐसे बयान आ रहे हैं.
बीजेपी पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव हुए हैं. जनता लगातार समर्थन दे रही है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. साथ ही कहा कि जब यह चुनाव पांचवे, छठे और सातवें चरण तक पहुंचेगा तब बीजेपी के बूथों पर भूत नाचेंगे.