उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजा भैया के गढ़ कुंडा में जमकर गरजे. अखिलेश यादव ने राजा भैया पर हमला करते हुए कहा कि कुंडा के विधायक हमेशा किसी न किसी सरकार में मंत्री रहते थे, अब उनको मंत्री पद नहीं मिल रहा है. जिस तरह से कुंडा विधायक मंत्री पद के लिए तरस रहे हैं, वैसे ही उनके विधायक पद पर कुंडी लगा दो. इस तरह कुंडी बंद कर दो कि फिर खोल ना पाएं.
राजा भैया पर बोला हमला
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कुंडा विधानसभा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. वहीं इनकी सभा में काफी लोगों की भीड़ थी, जिसे देखकर अखिलेश गदगद हो गए. अखिलेश ने आगे कहा कि मेरी सरकार बनने पर कुंडा वालों के साथ न्याय होगा यहां पर कानून का राज स्थापित किया जाएगा. कुंडा में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है, गुलशन यादव कुंडा से जीत रहे हैं और कुंडा के विधायक पद पर बैठे लोगों की कुंडी बंद हो रही है.
जनता से की वोट देने की अपील
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यहां पर लग रहा है कि आजादी की खुशी मनाई जा रही है आप ना सिर्फ वोट डालने जा रहे हो बल्कि अपनी आजादी भी हासिल करने जा रहे हो. जो लोग यहां पर बहुत दिनों से कब्जा किए थे. इस बार लग रहा है उनको हटाने का समर्थन हमें दिखाई दे रहा है. ऐसा लग रहा है कि गुलशन ही यहां पर ‘गुलशन’ खिलाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि मैं कुंडा की जनता से विशेष निवेदन करने आया हूं कि यहां के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था. पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे. इस बार रह गए खाली हाथ.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैंने सुना है इस बार तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. धमकी भी दी जा रही है. कुछ दिया भी जा रहा है और डराया भी जा रहा है. इसलिए डरना मत. इस बार कुंडा में गुलशन ही गुलशन होगा. कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है. कुंडा में बदलाव होगा. अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंडा में मिले जनसमर्थन को अगर गर्मी निकालने वाले देख लेंगे तो उनकी भाप निकल जाएगी.