वाराणसी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद के चुनाव की तैयारियां चल रही है. वहीं समाजवादी पार्टी ने 35 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. सपा ने 35 में से 2 सीट राष्ट्रीय लोक दल को दिया है. ये सीटें पश्चिमी यूपी के मेरठ गाजियाबाद और बुलंदशहर के हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति की बहु को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है.
अखिलेश ने गायत्री प्रजापति के परिवार पर जताया भरोसा
अखिलेश यादव ने गायत्री प्रसाद प्रजापति के परिवार पर फिर ले भरोसा जताया है. सपा ने इस बार गायत्री की बहू शिल्पा प्रजापति को सुल्तानपुर से स्थानीय प्राधिकारी चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी अमेठी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह को बड़े अंतर से हराया था. अमेठी जिले में गायत्री प्रजापति के प्रभाव को देखते हुए सपा ने फिर से सुलतानपुर-अमेठी एमएलसी सीट के लिए महराजी देवी के बड़े पुत्र अनिल प्रजापति की पत्नी शिल्पा प्रजापति को उम्मीदवार घोषित किया है.
36 सीटों के लिए चुनाव
गौरतलब है कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव दो चरण में संपन्न होंगे. स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं. इसमें एटा, मथुरा-मैनपुरी सीट से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का चयन होता है. पहले चरण की 30 सीटों के लिए नामांकन 15 से 19 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 21 और नाम वापसी 23 मार्च को होगी. जबकि 9 अप्रैल को वोटिंग होगी.
दूसरे चरण में 6 सीट के लिए चुनाव
वहीं, दूसरे चरण में 6 सीट के लिए चुनाव होगा, जिसके नामांकन 22 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे. 23 मार्च तक जांच और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को गिनती की जाएगी