वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) जैसे नजदीक आ रहा हैै सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहे हैं. इसी क्रम में एआईएमआईएम ने (AIMIM) ने शनिवार (05 फरवरी) को अपने प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी (AIMIM candidates list) कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 6 और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. शनिवार को पार्टी कार्यालय से जारी हुई सूची में श्रावस्ती जिले की भिनगा विधानसभा सीट पर आशिया को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं, अंबेडकरनगर की टांडा विधानसभा (tanda vidhan sabha) से इरफान पठान को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
प्रत्याशियों की दसवीं लिस्ट जारी
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) की दसवीं सूची में बलिया की फेफना विधानसभा सीट (fefana vidhan sabha) से मोहम्मद शमीम उर्फ भोला नेता जी और आजमगढ़ की मेहनगर विधानसभा सीट (mehnagar vidhan sabha) से कर्मवीर आजाद को प्रत्याशी घोषित किया गया है. .मजलिस ने सुल्तानपुर जिले की सुल्तानपुर विधानसभा से मिर्जा अकरम बेग और भदोही जिले की औराई विधानसभा के लिए तेरहाई राम को टिकट दिया है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अब तक 70 उम्मीदवारों का चयन कर चुनावी मैदान में उतार दिया है.
ओवैसी ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
गौरतलब है कि मजलिस पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव की 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया हुआ है. ऐसे में अभी कुछ और प्रत्याशियों की सूची जारी होनी है.