प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहां बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल की है. वहीं दूसरी तरफ एमआईएमआईएम को करारी मात मिली है. जिसके बाद एमआईएमआईएम ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. प्रयागराज में एमआईएमआईएम नेता ने प्रेसवार्ता करके समाजवादी पार्टी पर मुस्लिमों को बरगलाने और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. एमआईएमआईएम नेता ने कहा है कि समाजवादी पार्टी मुस्लिमों का वोट लेती है, लेकिन जब बारी आती है, मुस्लिम पर बात करने की तो कोई भी नेता बात करने को तैयार नहीं होता है.
AIMIM नेता ने सपा पर लगाया आरोप
एमआईएमआईएम नेता फरहान अहमद ने समाजवादी पार्टी पर आजम खान के जेल जाने के मामले में खड़े ना होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की जो खबरें आ रही हैं, इससे पता चलता है कि मुस्लिम समाज की चिंता समाजवादी पार्टी को नहीं है. सपा सिर्फ वोट लेना जानती है. एमआईएम नेता ने कहा है कि 10 बार के विधायक आजम खान को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें और उनके परिवार को बीजेपी का शिकार बनाने के लिए छोड़ दिया गया है.
एमआईएमआईएम नेता ने कहा है कि अगर भविष्य में समाजवादी परिवार की बहू डिंपल यादव को जेल जाना पड़े तो, उसके बाद इनको जमीन की सच्चाई पता चल जाएगी. उन्होंने तीखे अंदाज में कहा है कि जिस तरीके से चुनाव में मुस्लिमों के वोट को लेकर सपा ने उनके मसाइल पर मुंह बंद किया है. आने वाले दिनों में अगर समाजवादी पार्टी के नेता मुस्लिम बस्तियों में दिखाई दिए तो उन्हें मार भी खाना पड़ सकता है.
एमआईएमआईएम नेता ने कहा कि लोग समाजवादी पार्टी की हरकत से नाराज हैं और अगर कहीं पर गए तो इसका खामियाजा समाजवादी पार्टी के नेताओं को भुगतना पड़ सकता है.