वाराणसीः आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब (Punjab) विधान सभा चुनाव (Assembly Election)में शानदार जीत दर्ज कर के परिवर्तन की नई राजनीति की शुरूआत की है. पंजाब विधान सभा में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज कर के बाद आम आदमी पार्टी ने संकेत दे दिये हैं कि अब उसका आधार सीमित रहने वाला नहीं है. पार्टी ने नई मंजिल की तैयारियां शुरू करते हुए अपना केंद्र हरियाणा (Haryana) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पर कर दिया है जहां आने वाले वक्त में चुनाव होने हैं.
आप के नेताओं का कहना है कि पंजाब चुनाव में आप को मिली कामयाबी का असर इन दोनों राज्यों में दिखने लगा है. आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सदस्य और हरियाणा प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने दावा किया कि सिर्फ चार दिन चले सदस्यता अभियान में एक लाख से ज्यादा लोग AAP से जुड़ चुके हैं. जबकि 40 विधायक और सांसद भी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने ये भी कहा, ‘हरियाणा के अंदर सौ प्रतिशत झाड़ू चलेगी. हरियाणा के अंदर केजरीवाल का गुड गवर्नेंस मॉडल आएगा और हरियाणा की जनता आज उन्हें लाने के लिए बेकरार है. अगर आज की तारीख में चुनाव हो जाए तो हरियाणा के अंदर 90 में से 80 सीटें आम आदमी पार्टी की आ रही हैं.’
आकड़े क्या कहते हैं-
बीजेपी (BJP) ने हरियाणा में 2019 के विधान सभा चुनाव में सबसे ज्यादा 40 सीटें जीती थी लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे जननायक जनता पार्टी (JJP) का साथ लेना पड़ा. वहीं आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में नए सिरे से संगठन को मजबूत करने की शुरूआत कर दी है जिससे ये संकेत मिलता है कि आगे यहां बीजेपी की राह पहले जैसी आसान नहीं होगी.