वाराणसीः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले (Gyanvapi Shringar Gauri Case) में जिला प्रशासन (district administration) ने शनिवार सुबह से ही कड़े इंतजाम किए हैं ताकि आयोग की कार्यवाही अपने निर्धारित समय से शुरू हो सके. वाराणसी में ज्ञानवापी परिषद (Gyanvapi Parishad in Varanasi) से करीब एक किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग कर सभी को रोक दिया गया है. गोदौलिया और मैदागिन की ओर से आने वाले सभी वाहनों को पुलिस ने कैंपस की ओर आने से रोक दिया. वहीं बाबा के दरबार में आने वालों पर कड़ी जांच की जा रही है.
अधिवक्ता आयुक्त (Advocate Commissioner) की कार्यवाही शुक्रवार सुबह नौ बजे शुरू हुई. इस संबंध में सभी पक्षों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए गए और प्रशासन द्वारा एक दिन पहले परिसर के ताले की चाबियां मांगने के साथ ही परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. सुबह यह सुनिश्चित किया गया कि परिसर में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद न हो. सुबह आठ बजे के बाद सभी पक्षों के साथ जिला पुलिस की ओर से अधिवक्ता आयुक्त की कार्यवाही को लेकर सख्ती शुरू कर दी गयी.
यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए हैं कि इस सड़क पर पैदल चलने वालों की आवाजाही या वाहनों की आवाजाही न हो. इसके अलावा सड़कों पर भारी पीएसी भी तैनात की गई है. स्थानीय पुलिस और पीएसी के साथ पुलिस बल के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. वर्तमान में विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन और पांच महिला वादी मंजू व्यास, सीता साहू, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी में से चार यहां मौजूद हैं. गेट नंबर एक पर बैरिकेडिंग की गई है और भारी बल लगाया गया है. चौक थाने के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है. बैरिकेडिंग के सामने वही जा सकता है जिसका नाम पुलिस लिस्ट में है. वहीं चौक से बांसफट तक सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं.
इस पूरे प्रकरण के बारे में बात करते हुए जितेंद्र सिंह बिसेन ने कहा कि आयोग की कार्यवाही आज से शुरू होगी. दो बार कार्यवाही रोकी गई. लेकिन, आज पूरा भरोसा है कि कार्रवाई पूरी होगी. हमें तीन दिनों के लिए अभिनय करने का समय मिला है. आज ज्यादा से ज्यादा काम पूरा करने का प्रयास होगा और कल रविवार होने के बाद भी कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा. कार्यवाही सोमवार को भी जारी रहेगी क्योंकि 17 तारीख यानि मंगलवार को रिपोर्ट जमा करनी है. लेकिन जरूरत पड़ी तो कार्रवाई पूरी नहीं होने पर 17 तारीख को भी कोर्ट से अनुमति लेकर रिपोर्ट दाखिल की जाएगी.