संभल: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के रिजल्ट की घोषणा 10 मार्च को हो गया है. जहां 4 राज्यों में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. वहीं यूपी पुलिस ने मतगणना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में संभल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. व्यक्ति की पहचान असलम के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी ने की थी आपत्ति जनक टिप्पणी
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक संभल जनपद के एंचोडा कम्बोह थाना क्षेत्र के शाहपुर सिर पुड़ागांव का है. मालूम हों कि शाहपुर सिरपुड़ा गांव के रहने वाले युवक ने मतगणना आने के बाद फेसबुक पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक पोस्ट की थी. आरोपी युवक ने अपनी पोस्ट में मतगणना के बाद योगी आदित्यनाथ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.
आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि फेसबुक पर युवक की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक असलम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.
सीएम ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि 10 मार्च को हुई मतगणना में भाजपा गठबंधन ने 273 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा दे दिया था. मत परिणाम जारी होने के बाद योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात होगी. सूत्रों के मुताबिक, योगी का शपथग्रहण होली के दो दिन बाद यानी 20 मार्च को हो सकता है.