रामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे ही विरोधी पार्टियां एक दूसरे पार आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आज सपा (SP) की और से पहली नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जो आजम खां के विधानसभा क्षेत्र में हुआ. नुक्कड़ सभा को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने संबोधित किया और अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा आजम खान बनने के लिए 100 साल लगेंगे.
जनपद रामपुर 37 विधानसभा में मुहल्ला नालापार पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ सभा को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने संबोधित किया. इस दौरान आजम अपने विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर इस जिले के गली-मोहल्ले में एक व्यक्ति के नाम का पत्थर दिखता है तो वह आजम खान. जब पूरा मुल्क और रामपुर कोरोना से जूझ रहा था तो वहीं आजम खान के ऑक्सीजन प्लांट ने लोगों की जिंदगियां बचाई है. जिस यूनिवर्सिटी के खातिर आजम खान भूमाफिया घोषित कर दिए गए. उसी यूनिवर्सिटी के अस्पताल ने लोगों की जिंदगियां बचाई और लोगों के काम आया.
अब्दुल्ला ने विरोधियों और साधा निशाना
अब्दुल्ला आजम ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उर्दू गेट क्यों गिरा दिया गया. वह इसलिए गिरा दिया गया कि वहां से खनन के ट्रक नहीं गुजर रहे थे. उनका हफ्ता बंधा हुआ था जो अब उन्हें नहीं मिल पा रहा है. पिछले 5 साल में रामपुर में किसी ने एक नन्ही ईंट भी नहीं रखी. पहली बार ऐसा हुआ है कि दबंगों के कहने पर शरीफों के घर पुलिस कूदी है.