वाराणसी( UP) : उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं. वहीं आज 5 चरणों का रिजल्ट आने वाला है. वहीं पंजाब में चुनाव आयोग के रुझानों में आम आदमी पार्टी पंजाब में बहुमत हासिल करती दिख रही है. वहीं पंजाब के कई दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सीट तक नहीं बचा पा रहे हैं.
कई दिग्गज नेता चल रहे पीछे
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, सीएम चन्नी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनावी जंग में पिछड़ते दिख रहे हैं. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखबीर बादल भी पीछे चल रहे हैं.
अमरिंदर सिंह आप से चल रहे पीछे
पंजाब के दो बार के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के शुरुआती रुझान में पटियाला सीट पर 3,575 मतों से पीछे चल रहे हैं. वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ दोनों विधानसभा सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार चरणजीत सिंह और भदौड़ सीट पर ‘आप’ के लाभ सिंह उगोके आगे चल रहे हैं. इसके साथ ही राज्य के पांच बार के मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रकाश सिंह बादल अपने गढ़ लाम्बी विधानसभा सीट पर 1,416 मतों से पीछे चल रहे हैं.
आम आदमी पार्टी पंजाब में दो तिहाई बहुमत हासिल
मालूम हो कि आम आदमी पार्टी पंजाब में दो तिहाई बहुमत हासिल करती दिख रही है. पंजाब चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस समय पंजाब में 90 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. 13 सीटों पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, 9 सीटों पर अकाली दल और 5 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है.