वाराणसी: नेशनल हाईवे (NH-19) पर स्थित टोल प्लाजा का कुछ दूर पर ही बुधवार की शाम 4 बजे के करीब एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. इस दौरान घायल युवक के बाइक के परखच्चे उड़ गए. गनीमत यह रही कि युवक के सिर में चोट ना लगने के कारण उसकी जान बच गई लेकिन फिर भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि हाईवे पर वाराणसी टोल प्लाजा से चंदौली की ओर बढ़ने पर करीब एक किलोमीटर आगे डिवाइडर के पास एक कट है, जहां से लोग टर्न लेते हैं. इसी दौरान एक ट्रक चालक अपनी वाहन को मोड़ रहा था. तभी अचानक से एक दूसरे ट्रक चालक ने अपने वाहन को दूसरी साइड मोड़ दिया. उसी समय पीछे से तेजी से आ रहे बाइक ने डिवाइडर में ही टक्कर मार दी.
ऐसे में डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. रास्ते से गुजर रहे लोगों की सहायता से एंबुलेंस को बुलाया गया और बीएचयू के ट्रामा सेंटर भेजा गया. वहीं, चिकित्सकों का भी कहना है कि युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है लेकिन वह खतरें से बाहर है.