वाराणसी. कोरोना वायरस के कहर के बीच अब ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में कुल मिलाकर अब तक 8,848 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी भी घोषित की जा चुकी है.
वहीं, ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के चलते इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी (Amphotericin B) की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. इस दौरान शनिवार को सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की 23,680 डोज आवंटित की गई है. रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने यह जानकारी दी है.
क्या है ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस एक प्रकार का संक्रमण है, जिसे म्यूकोरमाइकोसिस भी कहा जाता है. ये Covid-19 के मरीजों या फिर ठीक हो चुके मरीजों में खतरनाक साबित हो रहा है. इससे काफी मरीजों की मौत भी हो चुकी है. ये एक फंगल इंफेक्शन है, जो खासतौर पर उन लोगों को संक्रमित करता है, जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है.