अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश): जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई हैं. जहां एक 7 वर्षीय बच्चे की पतंग लूटने के दौरान गिरने से मौत हो गई. घटना सासनी गेट थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास की है. जहां स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.
नाले में गिरने से बच्चे की मौत
मृतक शानू शहर के सासनी गेट थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का निवासी था, जो शनिवार को पतंग लूटते समय मथुरा रोड स्थित गंदे नाले में गिर गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसकी सूचना जब स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो तत्काल रूप से जेसीबी मशीन (JCB Machine) की सहायता से करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन किया, जिसके बाद शव को नाले से बाहर निकाला गया.
पड़ोसी मुकेश ने बताया कि जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया. मौके पर बीजेपी प्रत्याशी मुक्ता राजा के पति संजीव राजा भी पहुंचे, जिन्होंने बच्चे की खोज के लिए जेसीबी मशीन लगवाई और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव को बरामद किया गया.