वाराणसी. भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से भुवनेश्वर तक चलने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस संबंध में सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन 6 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 20 जून तक अलग-अलग तारीखों के हिसाब से रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- ट्रेन नम्बर 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11, 14, 17 और 18 जून 2021 तक के लिए रद्द किया है.
- ट्रेन नम्बर 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12, 15, 17 और 19 जून 2021 तक रद्द किया गया है.
- ट्रेन नम्बर 02825 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जून 2021 को रद्द किया है.
- ट्रेन नम्बर 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 जून 2021 को रद्द रहेगा.
- ट्रेन नम्बर 02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 और 19 जून 2021 तक रद्द किया गया.
- ट्रेन नम्बर 02856 नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 और 20 जून 2021 तक के लिए रद्द किया गया है.
सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक का काम अब भी जारी, जिसमें 26 ट्रेने हुई रद्द
जहां एक तरफ नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली 6 स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया गया. वहीं, दूसरी तरफ उत्तर रेलवे के सरहिन्द स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉक का काम अभी भी जारी है. साथ ही ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर को तैयार करने की वजह से सरहिन्द स्टेशन पर नॉन इंटरलॉक का काम किया जा रहा है, जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ के मार्ग भी बदल दिए और कुछ ट्रेनों को बंद करने की भी आशंका जताई जा रही है.